Azamgarh news:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
रिपोर्ट:शिव लाल यादव
Azamgarh news:गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी करन कुमार (23)पुत्र पांचू लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।बताया जाता है कि करन कुमार ट्रेलर/ट्रक ड्राइवर था और ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । करन का घर मोहिउद्दीनपुर रोड पर ही है और घर के पास ही ट्रक को खड़ा करके उसी में अक्सर सो जाता था । बताया जाता है कि बीती रात भी यह कुछ साथियों के साथ देर शाम को ट्रक में बैठा था , यह कैसे हुआ यह कोई बताने को तैयार नहीं है । सोमवार की रात 11 बजे पास पड़ोस के लोगों ने ट्रक मालिक को ट्रक मालिक को सूचना दी ।। ट्रक मालिक की सूचना पर गम्भीरपुर पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । यह हत्या है या आत्म हत्या यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा , पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है ।