Azamgarh news:अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन और दिया चेतावनी

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज आजमगढ़:दीवानी न्यायालय आजमगढ़ के कर्मचारी संघ ने अपनी अनेकों मांगों के समर्थन मे मंगलवार को न्यायालय के मेन गेट पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कर्मचारी संघ के मंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे में शैक्षिक आधार पर नियुक्ति न करके चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति की जा रही है। हमारी मांग है कि शैक्षणिक आधार पर मृतक आश्रित कर्मचारियों को उचित पद पर नियुक्त किया जाए। इसके अलावा, कर्मचारियों को गृह जनपद में स्थानांतरण तथा वेतन के संबंध में शेट्टी कमीशन की सिफारिशों को लागू किए जाने की मांग को लेकर दीवानी न्यायालय के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए अपना काम कर रहे हैं। यह विरोध फिलहाल 7 अप्रैल तक चलेगा। इससे पूर्व भी प्रांतीय कर्मचारी संगठन द्वारा भी हाईकोर्ट प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन देते हुए मांगे पूरी करने का अनुरोध किया गया था। यदि 30 अप्रैल तक हम सबकी मांगे पूरी नहीं की गई तब प्रदेश स्तर पर कर्मचारी आंदोलन करने को विवश होंगे।इस प्रदर्शन में अरविंद सिंह, अमरेश सिंह, दीप बहादुर, महेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, हवलदार यादव, अरमान अली, आशीष रावत, सुनीता सिंह, दिलीप, मनीष, अमित, चंद्रेश यादव, दूधमणि, लक्ष्मी चौधरी, श्यामलाल यादव, अंबिका यादव, पारस नाथ यादव, सौरभ राय अखिलेश, लालमन, राजेश आदि बहुत से कर्मचारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button