सीसीटीवी फुटेज में कैद,फिर भी महीनों बीत जाने के बाद में चोरी का खुलासा करने में नाकाम है गंभीरपुर पुलिस,बिटिया की शादी के लिए पिता द्वारा रखी गई गाढ़ी कमाई पर चोरों ने किया था हाथ साफ
आजमगढ़ जिले में सीसीटीवी कैमरे की फोटोस के बाद भी महीनों बीत जाने के बाद में चोरी का खुलासा करने में नाकाम है गंभीरपुर पुलिस,बिटिया की शादी के लिए पिता द्वारा रखी गई गाढ़ी कमाई पर चोरों ने किया था हाथ साफ, जिले के गंभीरपुर थाना के मगरावा रायपुर मे आमिर पुत्र मंजूर के घर बीते 3 मार्च की रात्रि हुई भीषण चोरी का खुलासा करने में गंभीरपुर पुलिस अब तक खाली हाथ है
घर में हुई चोरी में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी चोरों को पकडऩे में सफलता हाथ नहीं लग पाई है, जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। ऐसे में पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं।लोगों का कहना है कि जिनके हाथों में सुरक्षा की कमान है, वे भी लापरवाही बरत रहे हैं। महीनों गुजरने के बाद भी गंभीरपुर थाने की पुलिस चोरी का राज नहीं खोल पाई। आमिर विदेश में रहते हैंऔर अपनी बिटिया की शादी के लिए धीरे-धीरे करके कमाई के पैसे से आभूषण बनवा कर अपने घर में रख रहे थे लेकिन शादी से पहले चोरों ने घर में घुसकर आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गंभीरपुर पुलिस से पूछने पर भी एक ही जवाब मिलता है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा हो जाएगा लेकिन यह गर्त में छिपा है कि आखिर में गंभीरपुर पुलिस चोरी का खुलासा कब तक कर पाती है। वही पुलिस के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष है।