आजमगढ़ में सूखे तालाब में मिला नवजात शिशु का शव,मचा हड़कंप
आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र के जमोहटा गांव के किनारे स्थित पोखरे में गुरुवार सुबह एक नवजात शिशु का शव फेका हुआ मिला।जिससे आसपास के गावो में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पवई पुलिस ने वहा पहुंच कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया
जमोहटा गांव के इस पोखरे के किनारे आसपास के गावो के लोगो के खेत है।सुबह जब लोग पोखरे पर गए तो उसके दक्षिणी तरफ किनारे नवजात शिशु दिखाई दिया।खबर मिलते ही कहा सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और कयास लगाना शुरू कर दिए कि किसी ने लोक लाज के भय से इसे फेका है।