Azamgarh news:सास,बहू और बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन
आजमगढ़:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर के उप केंद्र शेखपुर में सामुदायिक स्स्वास्थ्य अधिकारी आशीष कुमार की देखरेख में सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें परिवार नियोजन की सेवाओं को बेहतर बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को गांव गांव, जन जन तक पहुंचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिसमे बच्चों में तीन वर्ष का अंतराल रखने वाली महिलाओं ,परिवार नियोजन के साधन अपनाने वाली महिलाओं तथा जिसमें दो बच्चों पर नसबंदी कराने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुहम्मदपुर डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव में लोगों को अच्छी एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले जिसके लिए सरकार महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नीरज तिवारी ने सास बहू बेटा सम्मेलन में आए हुए सभी लाभार्थियों ,आशाओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अजीत कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुसुम गोड ,अरविंद कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव, मुन्नी यादव आदि उपस्थित थे