आजमगढ़ में दानिश बोले-मुस्लिम समाज के लिए योगी सरकार ने मुझे मंत्री बनाकर कौम की ईमानदारी से सेवा करने का मौका दिया…

आजमगढ़:अरबी यूनिवर्सिटी अल जामियातुल अशरफिया मुबारकपुर के परिसर में मंगलवार को प्रातः 11बजे क्षेत्रिय सेवायोजन कौशल मिशन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन राज्य अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया। तथा बेरोजगार 10 नौजवान को अपने हाथों से प्रमाण पत्र भी दिया अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मेला में 1.20बजे पहुंचे और हुजूर हाफिज ए मिल्लत की मजार पर चादर पोशी किया। इसके बाद फीता काटकर मेले का उदघाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रदेश की बड़ी बड़ी कम्पनियां बेरोजगारों रोजगार के देने के लिए दरवाजे पर आई है।मैं यहां राजनीति की बात न करके जरूरत की बात करुंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे मंत्री बनाकर कौम की सेवा करने का मौका दिया है। इमानदारी से तरक्की विकास के लिए काम कर रहा हूं। मुख्यमंत्री प्रदेश बिना भेद भाव के सबका विकास कर रहे हैं। हमारी कौम को भी आगे बढ़कर विकास को गले लगाना चाहिए।धरातल पर विकास के लिए योगी सरकार काम कर रही है। यहां का रोजगार मेला इसका उदाहरण है। युवा तरक्की के लिए आगे बढ़ेंगे। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।मंत्री ने आगे कहा,हमारी सरकार चुनाव के फायदे नफा नुकसान के लिए राजनीति नहीं करते हैं। केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। आज यूपी तरक्की कर रहा है। इन्वेस्टर सम्मिट में देश और विदेश से निवेशक आ रहे हैं। इससे समझा जा सकता है।इस तरह आजमगढ़,मऊ,बलिया देवरिया गाजीपुर आदि जनपदों मेले का आयोजन करके रोजगार देने का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत मौलाना बदरे आलम व संचालन अरमान खान ने किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के इस्माइल फारुकी,आफताब मिर्जा, प्रेमचंद आजमी, हाजी अब्दुल मुक्तदीर उर्फ पल्लू, नजराना अंसारी, असगर शेख, हसन नसीम, सद्दाम सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button