एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डिप्टी एसपी को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश,सैलरी भी रुकी
यूपी के चंदौली के दीनदयाल नगर में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात अनिरुद्ध सिंह को जौनपुर कोर्ट ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। यह आदेश 17 फरवरी तक उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए दिया गया है। उन्हें एक हत्या के मामले में विवेचक के तौर पर कोर्ट में गवाही देने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत होना था लेकिन वह नहीं हुए थे अनिरुद्ध सिंह ,जिले के जफराबाद थाना अंतर्गत हुई नमिता केसरवानी हत्याकांड में स्टेट बनाम विकास प्रताप मामले में अनिरुद्ध सिंह विवेचक हैं। विवेचक के उपस्थित न होने के कारण मुकदमे के निस्तारण में देरी हो रही है। पिछले कई तारीखों से पेश नहीं हुए हैं। इस मामले में प्रयागराज हाई कोर्ट ने मामले का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया है, जिस पर जिला अदालत जौनपुर की अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की कोर्ट ने पहले अवमानना का नोटिस जारी किया उसके बाद गैर जमानती वारंट जारी करते हुए चंदौली एसपी को अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने तथा 17 फरवरी तक उन्हें पेश करने का आदेश दिया है।बता दें कि अनिरुद्ध सिंह जौनपुर में कई थानों पर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात रहे और अभिनेता के तौर पर भी काफी चर्चित रहे थे हाल में वह चंदौली में एक समाजवादी पार्टी के विधायक के ऊपर लाठीचार्ज को लेकर भी खूब चर्चित हुए थे। बता दें कि जालौन जिले के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। साल 2001 में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा जॉइन की थी और सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हुए थे। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर अनिरुद्ध सिंह की पहली पोस्टिंग वाराणसी में थी। इसके बाद जौनपुर,चंदौली समेत कई जिलों में वह सेवा दे चुके हैं। साल 2007 में एक लाख के ईनामी नक्सली संजय कोल का एनकाउंटर करने के बाद वह चर्चा में आए थे।