Azamgarh news:क्षेत्र पंचायत उपचुनाव में राजकुमार ने मारी बाजी
आजमगढ़ जिले के ब्लाक फूलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदरूद्दीनपुर में बीडीसी पद के चुनाव में मतदान के बाद शुक्रवार को सुबह 8 बजे से फूलपुर ब्लाक सभागार में मतगणना शुरू हुई मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।मतगणना में सदरूद्दीनपुर से रामकुमार बीडीसी पद के लिए बिजयी हुए।मतगणना समाप्त होने के बाद सदरूदीनपुर रामकुमार को प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया।फूलपुर ब्लाक सभागार में तहसीलदार फूलपुर की उपस्थित में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ।कुल 610 मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। जिसमें 10 मत अवैध मिले।रामकुमार यादव को 374 मत मिले निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद खालिद को 226 मत मिले।जिसमें रामकुमार 148 मत से विजय प्राप्त किये।मतगणना समाप्त किये जाने आरओ एडीओ पंचायत राजेन्द्र प्रसाद बर्मा और बीडीओ बाबू राम पाल ने मतगणना समाप्त होने के प्रमाण पत्र दिया गया।कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।