Azamgarh news:अज्ञात कारणों से लगी आग से मड़ई जली

रिपोर्ट:अशोक विश्वकर्मा
(बिंद्राबाज़ार) आजमगढ़:थाना गंभीर पुर के रानीपुर रजमो बाई पास नहर पर एक मड़ई में चाय की दुकान थी राहगीरों का भी वहां रुकना होता था लेकिन बीती रात 1:00 बजे के लगभग मड़ाई दूदू के जलने लग रही वही बगल में स्थित एक मडई में और आग लग गई इससे वह भी जलकर राख हो गई मडई के चाय विक्रेता रामबदन प्रजापति पुत्र भूखल प्रजापति ने बताया कि रात में लगभग 1:00 बजे के आसपास आग लगी जब धू-धू कर जलने लगी तो हम लोग देखें और बाहर निकले वही उन्होंने बताया कि चाय की दुकान की भट्टी को पिछले 4 दिन पूर्व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया था जिसकी रिपेयरिंग करके फिर से भट्टी बनाई गई थी अब यह कौन किया है इसके बारे में कोई नहीं जानता इस संदर्भ में अज्ञात के खिलाफ थाना गंभीरपुर तहरीर दे दिया गया है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस रोड पर ज्यादातर शराबियों का आवागमन होता है और जगह जगह बैठकर शराब पीते हैं वही बगल में आबादी भी है और एक विद्यालय भी है अगर पुलिस इस सक्रियता को थोड़ी सी बढ़ाती है तो यह सब नहीं होगा लेकिन कोई भी व्यक्ति किसी का नाम लेने से कतरा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button