Azamgarh news:शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का सामना जलकर हुआ खाक

रिपोर्ट:शिव लल यादव

आजमगढ़: (फरिहा) निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में अकमल पुत्र गनी के घर सोमवार को करीब शाम 2 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई जो बाद में भीषण रूप धारण कर ली । जैसे ही लोगों को पता चला तो आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना बड़ा मुश्किल हो गया । आग पर काबू पाते पाते शाम 6:00 बज गए आग लगने के समय परिवार के कुछ सदस्य घर में ही मौजूद थे परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे लेकिन घर में भारी नुकसान हो गया जिसकी कीमत एक लाख से डेढ़ लाख बताई जा रही है जिसमें दुल्हन के कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया , आग लगने से घर के प्लास्टर में वह छत में भी भारी लकीरें देखने को मिली है जबकि परिवार के सदस्य सुरक्षित है परिवार के लोगों ने बिजली विभाग से नए मीटर लगाने की मांग की है ।

Related Articles

Back to top button