Azamgarh news:छेड़खानी के दो आरोपी चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाने की पुलिस ने छेड़खानी में दो अभियुक्त गिरफ्तार; एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया, मंगलवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0033/को उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अरमान पुत्र गयासुद्दीन सा0 खैरुद्दीनपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ 2. राजू उर्फ अभिनित पुत्र अशोक शर्मा सा0 आजमपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ को चेकिंग के दौरान समय करीब 04.15 बजे एक अदद चोरी की मो0सा0 नं0 UP 50 BB 2098 है जिसपर फर्जी नं0 प्लेट नं0 UP 50 BK 2345 लगा था के साथ सेमरहा अण्डर पास रिंग रोड के उतरने वाले स्थान से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0035/2023 धारा 411/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों का चालान मा0न्यायालय वास्ते रिमाण्ड हेतु किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मैं अरमान पुत्र गयासुद्दीन अपने दोस्त राजू उर्फ अभिनीत शर्मा पुत्र अशोक शर्मा नि0ग्राम आजमपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ तथा नीरज यादव पुत्र गनेश यादव नि0ग्राम दुल्लापुरथाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ तीनो ने एक साथ मिल कर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ अन्तर्गत ग्राम हरीपुर में एक शादी समारोह के दौरान माह मई 2021 में चोरी किये थे।