धन्यवाद पीएम मोदी, ‘जनधन योजना’ से गरीबों के लिए बैंक खाते खुलने शुरू हुए

Thank you PM Modi, ‘Jan Dhan Yojana’ started opening bank accounts for the poor

करनाल: जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्यू कहा है। लोगों का मानना है ‘जन धन योजना’ अगर सरकार के द्वारा नहीं लाई जाती तो करोड़ों लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ नहीं पाते और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित रह जाते। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में आज के दिन ही जन धन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत करोड़ों लोगों के खाते खोले गए।जन धन योजना को लेकर हरियाणा के करनाल में लोगों ने कहा है कि मोदी सरकार ने जन धन योजना लाकर गरीबों को न सिर्फ बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा बल्कि, तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया।राजेंद्र आर्या ने कहा कि 28 अगस्त 2014 को जन धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस योजना के तहत मैंने भी अपना खाता बैंक में खुलवाया। गांव में रहने वाले लाखों लोग इस योजना के तहत बैंक में खाता खुलवा पाए। पहले बैंक में खाता खुलवाने के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती थी। लेकिन, इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खुला।सतबीर सिंह ने कहा कि इस योजना के आने से पहले बैंकों में खाता खुलवाने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे। निजी बैंकों में खाते को चलाने और इसे मैनेज करने के लिए 10 हजार रुपये तक जमा करवाने होते थे। लेकिन, ‘जन धन योजना’ के बाद से लोगों ने मुफ्त में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया। खाता खुलने के बाद से वह डिजिटल मोड में मुख्य धारा से कनेक्ट हुए। सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी उनके खातों में पहुंचने लगी। खाता खुलवाने के बाद से उन्हें मेडिकल बीमा भी मिला।रवि चौधरी ने बताया कि जन धन योजना सरकार द्वारा उठाया गया साहसी कदम था। इस योजना के जरिए बीते 10 साल में करोड़ों लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़े। खाता खुलवाने के लिए बैंक कर्मियों ने घर-घर जाकर काम किया, शिविर लगवाए और लोगों के खाते खोले गए।

Related Articles

Back to top button