सन्त गणिनाथ जन्मोत्सव पर देवरिया में हुआ वृहद रक्तदान।

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया । मद्धेशिया समाज के कुलगुरु भगवान शंकर के मानस पुत्र संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के जन्मोत्सव पर शनिवार को मध्यदेशीय वैश्य महासभा, निफा देवरिया व स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रूप से जिला ब्लड बैंक देवरिया में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने किया। मुख्य अतिथि ने सन्त गणिनाथ के जन्मोत्सव पर किए जा रहे रक्तदान शिविर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवाकार्य मानवता हित में है और रक्तदान हर किसी को करना चहिए। रक्तदान लोगों का जीवन बचाने का जरिया होता है ।

मध्यदेशीय वैश्य महासभा रक्तदान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय युवा संयोजक सन्तोष मद्धेशिया ने अपना 20वां, इसरावती देवी ने 7 वां, सुंदरी धनगर, तनु सिंह, अंकिता पाण्डेय, युवा जिला महामंत्री मनीष मद्धेशिया, सत्येंद्र मद्धेशिया, पंकज गुप्ता, मनोज मद्धेशिया, सुमित मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया सहित कुल 51 युवतियों व युवाओं ने रक्तदान किया । सभी रक्तदानियों को मुख्य अतिथि व ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र और डोनर कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, डा0 रणधीर सिंह, तेजभान, शरद तिवारी, पूजा सिंह, गोपाल श्रीवास्तव, श्यामानंद तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष शुभम मद्धेशिया, दीपक मद्धेशिया, रामाश्रय मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button