बाबा राघव दास इकाई द्वारा खाद्य सुरक्षा जागरूकता पर हुआ गोष्ठी का आयोजन । 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया,

बरहज‌ नगर में स्थित

स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में राष्ट्रीय सेवा योजना की बाबा राघव दास इकाई द्वारा खाद्य सुरक्षा जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जो सरकार के 100 दिन की पहल का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि dr अमरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो समाज के लिए आवश्यक है आज की भौतिक वादी प्रकृति ने हमारे खान पान में परिवर्तन लाया है जिसका प्रभाव मनुष्य और समाज पर देखा जा सकता है!Dr सूरज प्रकाश गुप्त ने कहा कि अच्छे स्वस्थ के लिए पौष्टिक आहार भी अच्छा होना चाहिए atah jank फूड से हमे दूर रहना चाहिए!गोष्ठी को dr धनंजय तिवारी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडेय ने किया इस कार्यक्रम में अंजलि शिवांगी निधि प्रतिभा Sruti के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button