एकदिवसीय क्रिकेट मैच का प्राचार्य ने किया उद्घाटन
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,
स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के प्रांगण में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी एवं अधीक्षक उमेश द्वारा किया गया यह यह क्रिकेट क्रिकेट मैच तारकेश्वर क्रिकेट अकादमी के कोच द्वारा अकादमी के बच्चों द्वारा ए टीम और बी टीम के बीच खेला गया। बी टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया । खेल चार राउंड खेले गए ।ए टीमके कप्तान राहुल कुमार उप, गौतम निषाद वहीं बी टीम के कप्तान राहुल पटेल उप कप्तान अंकुर आलोक रहे क्रिकेट टीम में अंकुर ,सुमित, हिमांशु, सूर्य, आदर्श, अंशिका ,अभिराज , रमन राज , हिमांशु ,अभिनंदन ,सलोनी, सक्षम, रामप्रताप सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया । क्रिकेट उद्घाटन के समय महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्त ,नागेंद्र यादव, तारकेश्वर ,उमेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
।