डीएम की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया,

 

कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी, जय प्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, सावित्री राय, अध्यक्ष, डा0 विरेन्द्र मणि त्रिपाठी, सदस्य, मंत्री सिंह सदस्य, सुबास पाण्डेय सदस्य एवं विवेकानन्द सदस्य बाल कल्याण समिति देवरिया उपस्थित रहे।

जिला परिवीक्षा अधिकारी के द्वारा एजेण्डावार समीक्षा कराते हुये यह बताया गया कि बाल कल्याण समिति का कार्यालय राजकीय बाल गृह (बालक) देवरिया मे संचालित है। इसमें 01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य है। बाल कल्याण समिति का कार्यकाल जुलाई, 2024 मे 03 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त निदेशालय के द्वारा नवीन बाल कल्याण समिति के चयन होने तक इनकी सेवाए विस्तार कर दी गयी है। बाल कल्याण समिति के द्वारा किशोर न्याय (बालको के देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 एवं नियम 16 के निहित प्रावधानो के अन्तर्गत देख-रेख एवं संरक्षण वाले बालक/बालिकाओं के सर्वोत्तम हित हेतु कार्य किये जाने का प्राविधान है। बैठक में माह अप्रैल, 2024 से अगस्त, 2024 तक के बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये बच्चों की संख्या में बताया गया कि कुल 262 बच्चे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुये एवं 256 बच्चो के प्रकरण को निस्तारित कर उनके परिवार में पुर्नवासित कराया गया। अवशेष 06 बच्चो मे से 03 बालिका राजकीय बाल गृह (बालिका) बलिया, 02 बालक राजकीय बाल गृह (बालक) देवरिया एवं 01 शिशु एशियन सहयोगी संस्थान गोरखपुर मे आवासित कराया गया है। लम्बित प्रकरण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि लम्बित प्रकरणों को परीक्षण कर पूर्ण विवरण के साथ पुनः पत्रावली प्रस्तुत करें। समीक्षा बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बाल गृह (बालक) मे संचालित बाल कल्याण समिति केे कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया तथा बाल कल्याण समिति को जे0जे0 एक्ट के प्राविधानो के अन्तर्गत बच्चो के हित में कार्य करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button