Azamgarh:विधिक साक्षरता एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Legal literacy and Beti Bachao Beti Padhao awareness camp was organized

 

रिपोर्टर चन्द्रेश यादव

अतरौलिया।। बता दे की स्थानीय क्षेत्र के गजेंद्र पट्टी अजगरा में बाबूलाल इंटर कॉलेज में एक विधिक साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय आजमगढ़ के धनंजय कुमार मिश्रा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर राजकुमार रहे । इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता के बारे में बताया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा संभ्रांत लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि यह क्षेत्र मुख्यालय से काफी दूर है जो यहां की लड़कियां हैं उनको जागरूक करने के लिए तथा विशेष रूप से स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा के संबंध में जो कानूनी समस्याएं हैं उसमें बच्चिया कैसे अपनी मदद कर सकती हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। बेटियां इस देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है बेटियां सुरक्षित है स्वावलंबी है तो यह देश सुरक्षित है। हर हालत में बेटियों को शिक्षित व स्वावलंबी बनाना सुरक्षित रखना यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर राजकुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों को उनके अधिकार व कानून के बारे में जानकारियां दी गई। प्रशासन द्वारा उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया तथा बच्चियों को जागरूक किया गया और उन्हें किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए सासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को भी बताया गया ।इस कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान परविंदर यादव ने किया।मौके पर पुलिस टीम व महिला उपनिरीक्षक भी मौजूद रही ।इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ नागेंद्र नाथ यादव, हरिराम यादव ,अनुरुद्ध कुमार यादव, विजय प्रताप यादव कवि, अभिषेक यादव ग्राम प्रधान गौरी, घनश्याम यादव कवि, सत्येंद्र सिंह सोनू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गजेन्धरपट्टी भेदौरा, राणा सिंह ग्राम प्रधान गोपालीपट्टी, परविंदर यादव ,ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह सोनू सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button