स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ मनाई गई

 

जिला संवाददाता ,देवरिया।

 

‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 18 सितम्बर, 2024 को मंडल के सभी मेजर स्टेशनों एवं रेलवे काँलोनियों की रेलवे इकाइयों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों एवं स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन किया गया तथा सफाई कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु पी पी ई किट प्रदान किया गया,सुरक्षा गेयर्स एवं सफाई उपकरण चलाने का कार्यसाधक ज्ञान दिया गया ।

स्वच्छता अभियान में शामिल होते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा बनारस कोचिंग डिपो के परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में अपना योगदान करते हुए पर्यावरण की शुद्धता के लिए वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(आप) श्री राजेश कुमार सिंह,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) श्री कौशलेस सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन)श्री अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय एवं मंडलीय अधिकारीयों ने भी वृक्षारोपण कर अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।

इसके साथ ही बनारस कोचिंग डिपो में स्वच्छ गाड़ी एवं स्वच्छ डिपो ड्राइव के तहत साफ-सफाई की गई, जिसमें सफाई में उपयोग की जाने वाली मशीनें, सामग्रियाँ तथा सफाई कर्मचारियों के सावधानी हेतु उपयोग की जाने वाली सामग्रियों एवं स्टेशनों पर डस्टबिन की जांच की गई। इस ड्राइव के तहत ड्रेनेज एवं शौचालयों को साफ करने हेतु विशेष ध्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त हाइड्रेंट पाइप, रिपेयर पेंटिंग, वेस्ट हेतु उपयोग में आने वाली गाड़ियों की स्थिति का भी ध्यान दिया गया।

इसी क्रम में, आज स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अन्तर्गत बनारस स्टेशन पर स्वच्छता प्रहरियों को पी पी ई किट का वितरण किया और यात्रियों को डस्टबीन का प्रयोग करने तथा स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारी देकर जागरूक किया गया। वाराणसी सिटी रेलवे-स्टेशन पर एक पेड़ माँ के नाम भी वृक्षारोपण किया गया। वाराणसी रेलवे सिटी स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अन्तर्गत हाउस कीपिंग सहायक कर्मचारियो को पी पी ई किट का वितरण किया । स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अन्तर्गत वाराणासी सिटी रेलवे कालोनी मे हाउस कीपिंग सहायक कर्मचारियो के बीच पीपीई कीट का वितरित किया गया। इसके साथ ही बनारस एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों पर हाउस कीपिंग एवं सफाई में कार्यरत कर्मचारियों का मंडल चिकित्सकसालय,लहरतारा मे आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता जागरूकता रैली एवं विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया गया, जिसमें विभिन्न रेलवे स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे कॉलोनी, ट्रेन सेट डिपो, टी.आर.डी. डिपो, रेलपथ, समपार, उद्यान तथा रेलवे की विभिन्न इकाइयाँ सम्मिलित हैं।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे है।

Related Articles

Back to top button