विकास खंड देसही देवरिया में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Deoria. Youth Welfare Officer Puneet Kumar said that the Youth Welfare Department organized a block level sports competition in Deoria, Development Block. In this event, the winning players who performed well in various sports were given medals and certificates and wished them a bright future. Regional Youth Welfare Officer Nikhil Anand said that the first place players in this competition will be held in the district on December 19. They will participate in the upcoming competition, where they will showcase their abilities. Akash Singh won the first position in the 100m race in the senior category. 1500 meter race stood first in sub junior boys category. Dheeraj Prajapati Kumar secured the first position in the 100m race in the junior category. Radha Madhesia won first position in 1500m race in junior girls category. Aktihiyan's team was the winner in the volleyball senior boys category. In the Kabaddi Junior category, Bhatni Dadan's team was the winner, while Nautan Hathiyagarh was the runner-up. Indramati Sahni won the first position in the 200m sub-junior category. Vineet Yadav, Badal Chauhan and Purendra Dubey got first place in wrestling. Nautan Hathiyagarh team was the winner in Kabaddi Women's team. On this occasion many dignitaries including Zonal Youth Welfare Officer Santosh Kumar, Rajkamal, PRD Swayamsevak Jitendra, Village Pradhan Representative Prabhash Singh, Digvijay, Ramanand Bharti, Shivam, Pawan, Purnvasi and Ratnesh were present. stay
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया। युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड देसही देवरिया में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल आनंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी 19 दिसंबर को जिले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जहाँ वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में आकाश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में धीरज प्रजापति कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में राधा मधेशिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में अकटीहियां की टीम विजेता रही। कबड्डी जूनियर वर्ग में भटनी दादन की टीम विजेता रही, जबकि नौतन हथियागढ़ उपविजेता रही। 200 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में इन्द्रमती साहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुश्ती में विनीत यादव, बादल चौहान और पुरेंद्र दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी महिला टीम में नौतन हथियागढ़ की टीम विजेता रही।इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, राजकमल, पीआरडी स्वयंसेवक जितेंद्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभश सिंह, दिग्विजय, रामानंद भारती, शिवम्, पवन, पूर्णवासी और रत्नेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।