जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर मनाया जश्न
BJP workers in Jabalpur celebrated BJP's resounding victory in the Maharashtra assembly elections. Near Home Science College, MLA Abhilash Pandey along with workers burst firecrackers and distributed sweets on BJP's victory. Let us tell you that in the Maharashtra Vidhan Sabha elections, the BJP alliance has won the grand alliance with an increasing lead. The Prime Minister also expressed his happiness over this win. Why did Abhilash Pandey say about the BJP's victory in Maharashtra that people believed in the victory of the BJP and the Mahayuti?
जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर जश्न मनाया। होम साईंस कालेज के समीप विधायक अभिलाष पांडे ने कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा की जीत पर फटाखे फोड़े और मिठाईया बांटी। आपको बता दे की महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की महायुति ने बढ़त बढ़ाते हुए जीत दर्ज की है। इस जीत पर प्रधानमंत्री ने भी ख़ुशी जाहिर की है। महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर अभिलाष पांडे का कहना था की ये जीत भाजपा और महायुति की जीत है जिस लोगो ने विश्वास किया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट