Azamgarh :वाहरे हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर, टूटा था बाया हाथ, लेकिन दाहिने हाथ पर लगादिया प्लास्टर
वाहरे हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर, टूटा था बाया हाथ, लेकिन दाहिने हाथ पर लगादिया प्लास्टर
कुछ इसी तरह का आरोपित मामला है सगड़ी तहसील के हरैया ब्लॉक अंतर्गत तुलापुर गांव का
रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़
जानकारी के अनुसार उपरोक्त ग्राम पंचायत मे बने प्रयमारी विद्यालय मे जाने के लिए कोई रास्ता ही नही है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा आज तक उक्त विद्यालय का रास्ता बनवाया ही नही गया जिससे आज तक वह विद्यालय रास्ता विहीन पड़ा है।उसमे पढ़ने वाले विद्यर्थी घनी घास कतवार और कचड़ों से होकर जाते है।जिन्हे हमेसा सर्प और बिच्छू के काटने का भय सताता हैँ। ग्राम प्रधान पर आरोप है कि विद्यालय तक जाने के लिए एक रास्ता हैभी तो प्रधान द्वारा उसपर विद्यालय का रास्ता न बनाकर नाली बनवादी गयी है।इस संबंध मे जब ग्राम प्रधान से सच्चाई जानने का प्रयास किया गया तो प्रधान से सम्पर्क नहीं हो पाया।इसके बाद जब संबंधित जेई रोशन लाल से पूछा गया तो उन्हों ने बताया कि वहा पर कागजी रास्ता तो नहीं है लेकिन नाली है।जिसपर प्रधान जी से रास्ता बनवाने के लिए बोला गया था।अभीतक रास्ता बना कि नहीं बना हमे सही जानकारी नहीं है।
मामला कुछ भी आखिर यह रास्ता बनेगा कब,जब विद्यार्थियों के साथ कोई घटना घट जाएगी तब।