रायपुर में कार-ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, पांच लोगों की मौत

[ad_1]

रायपुर, 6 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 53 पर ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा थाना क्षेत्र में उमरिया के मयूर कॉलेज के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को क्रेन की मदद से कार से बाहर निकाला। इसके पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। शवों के क्षत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी मृतक रायपुर के उरला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी। अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई, इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर रायपुर एएसपी ग्रामीण समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि इससे पहले रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई थी। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। व्यक्ति नशे में था और कार तेज रफ्तार से चला रहा था।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button