पूर्वांचल समृद्धि निधि व पीएसआर माइक्रो फाउंडेशन के सेमिनार का हुआ आयोजन
Seminar organized by Purvanchal Samriddhi Nidhi and PSR Micro Foundation
आजमगढ़: जनपद के एक निजी होटल मे पूर्वांचल समृद्धि निधि लिमिटेड व पीएसआर माइक्रो फाउंडेशन के तत्वाधान मे सेमिनार का आयोजन किया गया जिसने मुख्य अतिथि के रूप मे कंपनी के सीएमड़ी विकास राय व ट्रेनर दीपांकर समदार मौजूद रहे जिनका वहा मौजूद कम्पनी के फाउंडर प्रमोद राय व डायरेक्ट अमित राय, प्रवेश कुमार सिंह, अरविन्द राय, रीना राय ने मुख्य अतिथि का फूल मलाओ के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मानित किया। वही इस सेमिनार मे कम्पनी के हिमांशु चौबे, अमित शर्मा, प्रदीप मौर्या, रितु गौड़, सौरभ सिंह व स्टार प्रमोशन के सदस्य प्रदीप एरिया मैनेजर, प्रवीण विश्वकर्मा हेड ब्रांच मैनेजर, अर्जुन मनमोहन आदि स्टाफ का प्रमोशन हुआ वहीं से विरार के आयोजन में ट्रेनर दीपांकर समदार द्वारा बिजनेस को लेकर कर्मचारियों को एक नई ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया गया वही ट्रेनर दीपांकर समदार ने यह भी बताया कि बिजनेस को लेकर के हम भारत के अनेकों राज्यों में लोगों को एक नई ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करते हैं वहीं इसी क्रम में पूर्वांचल के आजमगढ़ जनपद में भी पूर्वांचल समृद्धि निधि लिमिटेड के अंतर्गत इस सेमिनार के आयोजन में कर्मचारियों को एक नई ऊर्जा देने का कार्य किया गया है।