Jabalpur news:खमरिया के रिठौरी में पुरानी रंजिश के चलते बदमाश की निर्मम हत्या,आरोपियो के नाम आए सामने, तलाश में जुटी पुलिस

Jabalpur news :Brunary murder of old Ranjish in Rithouri of Khamria, Aropiyo's name comes forward, JUT police in search

जबलपुर के खमरिया थानांतर्गत रिठौरी में कुख्यात बदमाश रूपेंद्र साहू की बीती रात कार रोककर 3 बदमाशो ने रूपेंद्र के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी।वही पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लेकर विवेचना शुरू की वही शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 1 बजे जांच के दौरान सामने आया की रूपेंद्र को मौत के घाट उतारने वाले देवा रजक,संदीप रजक और लक्ष्मण बंजारा थे। जहाँ मृतक रूपेंद्र साहू ने पूर्व में लक्ष्मण बंजारा से विवाद कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद से ही लक्ष्मण बंजारा ने रूपेंद्र को ठिकाने लगाने की योजना बनाना शुरू कर दी थी। वही बीती रात जब मृतक अपनी कार से अपने घर मंझगवा जा रहा था।उस दौरान रिठौरी में ताक में बैठा लक्षमण बंजारा ने अपने दो साथियों के साथी देवा रजक और संदीप रजक के साथ मिलकर रूपेंद्र की कार रोककर उसके ऊपर तलवार से तबातोड़ हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। वही आरोपियो के नाम सामने आने के बाद पुलिस संबधित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।बताया जा रहा हैं की मृतक कुख्यात बदमाश था जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिपरिया शराब दुकान में फायरिंग की थी। जिससे बाद में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।खमरिया थाना प्रभारी ने बताया की तीनों आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है।जहा एक आरोपी को भी चोट आई है जिसे मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। जिसकी निशान देही पर आरोपियो की तलाश की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button