Azamgarh news:टूटी हुई नालियां गंदगी जल जमाव से बढ़ा डेंगू मच्छरों का प्रकोप आने जाने वाले का चलना हुआ दुभर

Azamgarh:Broken drains, filth and waterlogging increased the dengue and mosquito menace and made it difficult for commuters to walk

आजमगढ़ 30 अगस्त। केंद्र सरकार प्रदेश सरकार भले ही स्वच्छता अभियान को लेकर कार्य कर रही है वही जहानागंज नगर पंचायत स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है बता दें की पुरा मामला जहानागंज बाजार नगर पंचायत नाली व सीवर जल जमाव की समस्या से बाजार वासी  परेशान हैं बाजार वासियों ने बताया जहानागंज बाजार में दुकान के सामने बनी नालियां जगह-जगह टूटने के कारण जल जमाव व गंदगी के चलते आने जाने वालों को गन्दे पानी के बीच से जाना पड़ रहा है गंदगी पानी के जल जमाव से बज बजा रही नालियों से डेंगू जैसे खतरनाक मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है टूटी हुई नालियों की समस्या को लेकर बाजार वासियों ने कई बार नगर पंचायत में शिकायत किया गया लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया बाजार वासियों ने आरोप लगाया कि सारा काम सिर्फ कागजों पर किया जा रहा है अब देखना है जहानागंज नगर पंचायत में बज बजा रही गंदगी जल जमाव के समस्याओं से कब तक निजात मिलेगी। या सारा खेल सिर्फ कागज पर ही रहेगा।गंदगी समस्याओं को लेकर बाजार वासियों में आक्रोश बना हुआ है मौके पर उपस्थित रहे। डॉ सदरीप्रजापति पवन मद्धेशिया शिवम सरोज लालवानी वर्मा रघुनाथ वर्मा रविंद्र मौर्य आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button