Mau News:खाने मे मिर्च ज्यादे होने पर मारने पिटने को लेकर पत्नी ने पति, देवर के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा।
Mau. A woman resident of Banafa in Ghosi Kotwali area has filed a case against her husband and brother-in-law for beating her and injuring her over adding chilli in the fish. In the case filed, Sheela Sonkar, resident of Banafa, has alleged that on the evening of 6 October, she was cooking fish for dinner. Her husband Ravi Sonkar and brother-in-law Vinod Sonkar beat her badly and injured her over the issue of adding too much chilli in the fish. She also alleged that a few days ago her husband had strangled her. The people from her in-laws' side keep harassing her every day. Kotwali police has registered a case and started proceedings.
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बनाफ़े निवासी एक महिला ने मछली मे मिर्च डाल ने को लेकर मार पीट कर घायल करने को लेकर पति एवं देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमा मे बनाफा निवासी शीला सोनकर ने आरोप लगाया है कि 6 अक्टुबर की शाम को वह खाने के लिए मछली बना रही थी। मछली मे ज्यादे मिर्च डाल ने की बात को लेकर पति रवि सोनकर एवं देवर विनोद सोनकर ने बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया।यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व भी पति ने मेरा गला दबाये थे। ससुराल पक्ष के लोगों मुझे आये दिन प्रताड़ित करते रहते है। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।