जबलपुर में कब्रिस्तान पर कब्जे की कोशिश, क्षेत्रीय लोगों ने जताई नाराजगी, SP से की लिखित शिकायत

Attempt to occupy graveyard in Jabalpur, local residents express displeasure, lodge written complaint with SP

जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत आने वाली सुपाताल मस्जिद कब्रिस्तान में कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अतिक्रमण करते हुए कब्रिस्तान की जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे नाराज क्षेत्रीय जनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिक्रमण करियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

गढ़ा थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान की दीवार तोड़कर अतिक्रमण, कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की गुहार

शिकायतकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपाताल मस्जिद के बगल से लगे हुए कब्रिस्तान में कब्रिस्तान के पीछे की दीवार तोड़कर कुछ लोगों द्वारा वहां पर स्थाई अतिक्रमण किया जा रहा है जिन्हें समझाईश देने के बावजूद भी उनके द्वारा लगातार अतिक्रमण किए जाने की बात सामने आई है उक्त शिकायत को गढ़ा थाने में भी किया गया है ।लेकिन संतोष जनक उत्तर न मिलने पर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मामले की लिखित शिकायत की है उनकी मांग है कि अतिक्रमणकारियों को हटाकर कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा मुक्त किया जाए।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button