Azamgarh news:बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का सातवां स्थापना दिवस
The seventh foundation day of Jansatta Dal Democratic Party was celebrated with great pomp and show.

अमित सिंह
मेंहनगर आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहनगर बाजार में 30 नवंबर 2025 को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पे आजमगढ़ के विधानसभा मेहनगर स्थित पार्टी कार्यालय पे जनसत्ता दल के जिला मंत्री अमित सिंह ‘प्रिन्स’ के अध्यक्षता में बैठक करके बड़े ही धूम धाम से सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाई l जिला मंत्री अमित सिंह ‘प्रिन्स’ ने कार्यकर्ताओं में हुंकार भरते हुए कहा कि हम लोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भईया’ का आदेश है कि 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी के संगठन को खूब मजबूत करिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़िए जिससे आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पे मजबूती से चुनाव लड़ा जाए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव आशीष सिंह,ग्राम प्रधान डब्बू सरोज, बी.डी.सी मोनू सिंह,श्रीपति यादव,अनिल कुमार,मुकेश यादव,गोविंद कन्नौजिया करन कुमार मिंटू कुमार, गोपाल सिंह ,रोहित सिंह दीपक गोंड व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे



