Deoria news, एकौना पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम , गाजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Deoria today news
एकौना पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे, अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पांडे के कुशल निर्देशन वी क्षेत्राधिकार रुद्रपुर हरिराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना एकौना ह, पुलिस द्वारा विगत रात्रि मैं संदिग्ध व्यक्तियों साथी वाहन चेकिंग की गई चेकिंग दौरान बजरंग चौराहे के पास से एक अभियुक्त बिहारी मलाह पुत्र स्वर्गीय रामदेव मल्लाह निवास आई ग्राम पांडे माझा थाना इकौना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया इसके संबंध में थाना एकौना पर मु0अ0सं 120/2025 धारा8/20एन डीपी एस, एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया विधि कार्रवाई की जा रही है।



