Deoria news, बस का पिछला चक्का निकला बड़ा हादसा होने से बचा
Deoria today news
बस का पिछला चक्का निकाला बड़ा हादसा होने से बचा।
देवरिया। जनपद में सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया बरियारपुर थाना क्षेत्र के पर डी मल्ल ढाला(127 नंबर रेलवे क्रॉसिंग) घने कोहरे के कारण एक निजी बस रेलवे ट्रैक पर फंस गई मालगाड़ी आने से पहले बस को ट्रैक से हटा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ताला बंद होने के दौरान चालक में जल्दी बाजी में बस निकलने का प्रयास किया और तेज रफ्तार में, ब्रेकर पर चढ़ा दिया जिससे बस असंतुलित हो गया और बस का पिछला हिस्सा दोनों पहिया निकल गया बस अप डाउन रेलवे क्रॉसिंग पर फस गया बस का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे स्थिति और गंभीर हो गई इसी बीच पेट्रोल डीजल लेकर आ रही एक मालगाड़ी के आने की सूचना मिली जिससे मौके पर अपरा तफरी मच गई स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गेटमैन ने तत्काल दोनों और लाल झंडी दिखाकर तीन को रोकने का संकेत दिया उन्होंने देवरिया और अहिरवार रेलवे स्टेशन की घटना को सूचना दी जिससे आ रही मालगाड़ी को अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया बस में सवार यात्री सब कुशल बच निकले।



