Deoria news, युवा जो संगठन के अनमोल मिश्र बनाए गए विधानसभा स्वतंत्र प्रभारी
Deoria today news
युवा जोश संगठन के अनमोल मिश्र बनाए गए विधानसभा स्वतंत्र प्रभारी ।
देवरिया।
युवा जो संगठन के अनमोल मिश्रा को जो वर्तमान में परस तहसील के महामंत्री पद के उत्तरदायित्व को संभाल रहे थे उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित पांडे के निर्देश पर बरहज विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है संगठन के प्रति समर्पण निष्ठा और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले श्री मिश्र को यह उत्तरदायित्व सौपा गया है , इस आशय की सूचना जिला अध्यक्ष अर्जुन दुबे ने दी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अनमोल मिश्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी, बधाई देने वालों में अमित पांडे अर्जुन दुबे आजनेयदास जी महाराज, डॉ ओम प्रकाश शुक्ला नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल प्रदीप शुक्ला मनीष श्रीवास्तव राजीव पांडे डॉ सुनील श्रीवास्तव डॉक्टर अवधेश यादव अभय आनंद तिवारी पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा रामनिवास उपाध्याय विजय सिंह रिंकू अरविंद रावत आदि लोगों ने बधाई दी।



