अमरावती:अचलपुर बिलनपुरा झंडा चौक स्थित सावजी रसवंती में केवल 10 रुपये प्रति गिलास ताजा गन्ना जूस उपलब्ध
आपकी सेवा में हर वक्त निर्धारित, साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुर (बिलनपुरा)
अचलपुर शहर की मशहूर सावजी रसवंती स्थित बिलनपुरा झंडा चौक स्थितअचलपुर में ताजा गन्ना रस केवल10रूपये में मिलता है
आइये आप सभी का सावजी रसवंती में आपका स्वागत है
ताजा गन्ना रस का आनंद ले, केवल ₹10 गिलास प्रति
प्रतिष्ठान के मलिक ने कहा दूसरी जगहों पर 15 रुपये गिलास प्रति गन्ने का रस मिलता है केवल हमारे यहां ₹10 में सेवा के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है
धूपकाले में धूप की तपिश और गर्माहट के लिए स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ताजा गन्नै का रस उपलब्धता है
पत्रकार सैयद गनी अचलपुर जिल्हा अमरावती महाराष्ट्र,