ब्रेकिंग बदायूं जिला में वकीलों ने लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की हार जीत पर लगाया शर्त, क्षेत्र में बना चर्चा विषय
Lawyers in Badaun district bet on the defeat of candidates contesting the Lok Sabha elections
रिपोर्ट:रोशन लाल
बदायूं जिला में दो वकीलों ने
बकायदे स्टांप पेपर पर लिखित शर्त लगाते हुए एक दूसरे को समझौते के तहत पैसा लेने और देने की बात कही है कोई अपने प्रत्याशी को जीता रहा है तो कोई अपने प्रत्याशी को जीता रहा है।
इसी कड़ी में मुरादाबाद के वकीलों ने स्टांप पेपर लेकर उस पर बतौर सरकारी विधि विधान के तहत लिखा पड़ी करते हुए एक बयान हल्फ्री जारी करते हुए कहा कि अगर फला प्रत्याशी जीत जाएंगे तो आप हमें इतना पैसा देंगे और अगर यदि फलां प्रत्यासी जीत जाएंगे तो हम आपको इतना पैसा देंगे इन वकीलों की बयान हल्फी वाली शर्त शोशल मीडिया पर खूब वायरल होरही है।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ।