तिरुपति में बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Girl raped and killed in Tirupati, accused arrested

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बलात्कार के बाद एक बच्ची की हत्या कर दी गई। 22 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामला वडामलपेट मंडल के वाईएम पुरम का है। तिरुपति के एसपी सुब्बारायडू ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शुक्रवार शाम को कॉलोनी का रहना वाला आरोपी 22 वर्षीय सुशांत साढ़े तीन साल की मासूम को अपने साथ ले गया था। इस दौरान उसने झाड़ियों में बलात्कार किया और इसके बाद हत्या कर शव को घटनास्थल पर ही दफना दिया।एसपी सुब्बारायडू के मुताबिक, बच्ची के लापता होने की जानकारी मिली थी, परिवार वालों ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन अचानक गायब हो गई। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई, मगर कुछ पता नहीं चल पाया, जिसके बाद बच्‍ची के गुम होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।एसपी ने बताया कि इस मामले में सभी रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। इस दौरान उन्हें सुशांत पर शक हुआ और जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। इसके बाद आरोपी की निशानदेही के आधार पर बच्ची के शव को बरामद किया गया। साथ ही आरोपी सुशांत को गिरफ्तार भी किया गया।फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुत्तुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी सुशांत पुलिस की हिरासत में है।

Related Articles

Back to top button