विज्ञान व कला, प्रदर्शन का हुआ आयोजन

 

विनय मिश्र जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया।

 

न्यू ज़ेनिथ सेंट्रल अकादमी बरहज देवरिया में विज्ञान व कला का

प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कला व विज्ञान से संबन्धित विभिन्न प्रकार के मॉडल बना कर प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी में आये सभी लोगों ने बच्चों के कला की समीक्षा की तथा सभी मॉडलों की सराहना की।

मुख्य अतिथि प्रो विनय रावत , श्रीप्रकाश पाल , श्री राम यादव, रामाश्रय यादव, डॉ डी डी पाल, डॉ कमलेश यादव, डॉ अमित राय आदि उपस्थित रहें।

मॉडल में उत्कृष्ट रतन ने चन्द्रयान के रोवर को बनाया जिसे काफ़ी लोगों ने सराहा।

कक्षा 8 के अखंड ने ताजमहल का मॉडल बनाया।

कक्षा 7 के बच्चे इशिता हर्षिता ने पौधों के प्रकार का मॉडल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के शोषण पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फाया नाथ यादव, प्रबंधक अनीता यादव,

रामजी यादव ,श्री प्रकाश पाल, डॉ अमित राय, सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button