जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित, भूतपूर्व सैनिकों के मुद्दों पर हुई चर्चा।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया ।कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, सदस्यों और भूतपूर्व सैनिकों के स्वागत के साथ हुई। पिछले माह की बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा के पश्चात अगली कार्यवाही आरंभ की गई।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं और प्रार्थना पत्रों को प्रस्तुत किया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित करने का निर्देश दिया।
बैठक में पूर्व सैनिक रामाश्रेय यादव, दिनेश मिश्रा, एस.सी. तिवारी, आर.पी. प्रसाद, रामसुचित यादव, रमेश कुमार मौर्या, दिनेश दुबे, अयोध्या सिंह यादव, कमलदेव सिंह, मारकण्डेय सिंह सहित कई अन्य पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.), पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि परमात्मा प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि निर्भय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि श्रवण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, ओम प्रकाश सहित रामनाथ और बलवीर सिंह यादव भी उपस्थित रहे।