घोसी क्षेत्र के मदीना में मोटर साइकिल के टेम्पो के टकराने के विवाद को लेकर दो संप्रदाय मे हुआ जमकर बवाल। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी कोतवाली के मदीना गाव मे शुक्रवार की शाम को बृजेश यादव अपने दरवाजे पर टेम्पो से लकड़ी उतार रहे थे।उसी समय एक मोटर साइकिल पर जामडीह निवासी तीन मुस्लिम युवक मोटर साइकिल से चौथी मिल की तरफ से आते हुए मदीना गाव मे युक्त टेम्पो से टकरा गए।और गिर गए।इसको लेकर दोनों पक्ष में कहा सुनी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं।

मदीना गाव में शुक्रवार की शाम को मोटर साइकिल के टेम्पो से टकराने के बाद जामडीह निवासी तीनों मुस्लिमयुवक गाव के लोगों को आता देख कर तीनों जामडीह जाकर अपने गाव से 15,20 मुस्लिम युवकों को मोटर साइकिल से लेकर जामडीह गाव आकर बृजेश यादव से झगड़ा करने लगे।इस बीच गाव के लोग आकर उनको हटाने लगे।न हटने पर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गए।हल्ला गुल्ला होने लगा।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे कोतवाली के उप निरीक्षक दिनेश यादव ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश किया।पाया की एक पक्ष से बृजेश यादव, उसके पुत्र विवेक यादव को तथा दूसरे पक्ष के वाहिद, इलताफ, आदिल, मो अब्दुल्ला, शमशेर, लारेफ, अरमान, कमरे आलम, निहाल, फहराज, निवासी जामडीह मारपीट करने के साथ एक दूसरे पर ईट, पत्थर चला रहे थे।पुलिस को देख कर सभी मौके से फरार हो गए।कोतवाली पुलिस उप निरीक्षक दिनेश यादव की तहरीर पर उपरोक्त 12 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्य वाही शुरू कर दिया हैं।कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्य वाही शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button