हम तुम बने एक दूजे के लिए: गाजीपुर में सामुहिक विवाह समारोह में 166 जोड़ो ने ली साथ जीने मरने की कसम
166 couples took vow to live and die together in mass marriage ceremony
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत राजकीय औद्योगिम प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई मैदान प्रकाशनगर में सामुहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भं मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाग एवं उपस्थित मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप सेे दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस सामुहिक विवाह समारोह में एक मुस्लिम जोड़े सहित कुल 166 जोड़ो का सामुहिक विवाह विधि विधान के साथ धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूर्ण हुआ। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सभी नव विवाहित वर-वधुओं को उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामना दिया।इसके साथ ही सभी नव दम्पत्तियों को विवाह प्रमाण पत्र एवं पौध रोपण हेतु आम वृक्ष का पौधा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नव विवाहित वर-वधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि नव विवाहित जोड़ो ने सात फेरे लेकर एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है उसे आजीवन निर्वहन करें। मा. मुख्यमंत्री जी ने इस योजना के माध्यम से गरीब, मजदूर एवं असहाय परिवारों को इसका लाभ दिया है। उन्होने प्रदेश की बेटियोें को अपनी बेटी मानकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पूरे प्रदेश में चलाया है। जिस तरह यहां आज उत्सव हो रहा है वैसे ही आप के जीवन का हर दिन उत्सव भरा हो। उन्होने शादी समारोह में आये हुए वर एवं वधु के परिजनो के प्रति भी शुभकामना व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 51 हजार की धनराशि प्रदान किया जा रहा है जिसमें 35 हजार रूपये वधु के खाते में तथा 10 हजार रूपये के उपहार एवं 6 हजार शादी समारोह के आयोजन के लिए दिया जा रहा है। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने सामुहिक विवाह के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए विवाहित नव दम्पत्तियों को उनके विवाहित जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एक सादगी भरे इस कार्यक्रम में परिणय सुत्र में बंध कर दहेज प्रथा तथा बेटियों को बोझ समझने की सोच से उबरकर, हम आगे बढ़ रहे हैं तथा बेटियों को समाज में उनको उचित स्थान दे सके यही मुख्यमंत्री जी की मंशा है। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि डा. अवधेश, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी , एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। आभार मुख्य विकास अधिकारी ने व्यक्त किया।Ghazipur. Under the Chief Minister’s Mass Marriage Scheme, a mass marriage ceremony was held at the Government Industrial Training Institute, ITI Ground, Prakash Nagar. The ceremony was inaugurated by lighting the lamp jointly by the chief guest, Municipal Council President Sarita Agrawal and the guests present on the stage. In this mass marriage ceremony, a total of 166 couples, including a Muslim couple, got married as per religious rituals. The public representatives and officials present congratulated all the newly married bride and groom, wishing them a happy married life. Along with this, all the newly married couples were given marriage certificates and mango saplings for planting. District Magistrate Aryaka Akhouri, while addressing the newly married bride and groom, said that the newly married couples should fulfill the resolution of staying together by taking seven rounds for life. Hon’ble Chief Minister has given this benefit to poor, labourers and helpless families through this scheme. Considering the daughters of the state as his own daughters, he has started the Chief Minister’s Mass Marriage Scheme in the entire state. Just as there is a celebration here today, may every day of your life be full of celebrations. He also expressed good wishes to the family members of the bride and groom who had come to the wedding ceremony. The District Magistrate said that under this scheme, an amount of 51 thousand is being provided, in which 35 thousand rupees are being deposited in the bride’s account and 10 thousand rupees as gifts and 6 thousand for organizing the wedding ceremony. Expressing gratitude for the successful organization of the mass marriage, President Nagar Palika Parishad Sarita Agarwal wished the newly married couples for their married life. She said that by tying the knot in this simple program, we are moving forward by overcoming the dowry system and the thinking of considering daughters as a burden and the Chief Minister’s intention is to give daughters their rightful place in the society. On this occasion, Rajya Sabha MP representative Dr. Awadhesh, Minister Om Prakash Rajbhar’s representative Suresh Rajbhar, Project Director Rajesh Yadav, District Social Welfare Officer Ram Nagina Yadav, District Disabled Persons Officer, and other district level officers and public representatives were present. The Chief Development Officer expressed his gratitude.