एक मुश्त समाधान योजना को लेकर निकाली गई रैली , जनता को किया गया जागरूक
Barhaj, Deoria. The employees of the electricity department made aware of the results of the awareness rally with beating of drum in the city under a comprehensive solution scheme. From the main intersection to the Chalkar Railway Tiraha, Lovechi Bypass, Naya Nagar Ke Paucha and other people were made aware. Assistant Engineer Rohit Pandey in the awareness rally. And our engineer Manish Gupta said that a complete satisfaction plan will be provided to consumers in three phases. In which the second phase will run from 15th December to 31st December, the second phase will run from 1st January to 15th January 2025 and the third from 16th to 31st January. Various facilities are being provided to the consumers in Ek Musht Saadhan Yojana. The customer will be given the opportunity to settle the bill in one lump sum or installments less than 5000. This scheme will start from December 15. An awareness rally was conducted to ensure maximum benefit to the consumers.
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत नगर में ढोल नगाड़े के साथ जागरूकता रैली निकाल विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया।जागरूकता रैली तहसील उपकेंद्र से होते हुए जयनगर, रुद्रपुर टैक्सी स्टैंड, होते हुए मछली हटा, तिवारीपुर, मुख्य चौराहा से चलकर रेलवे तिराहा, लवछी बाईपास, नया नगर के पहुचा और लोगों को जागरूक किया गया।जागरूकता रैली में सहायक अभियंता रोहित पांडे व अवर अभियंता मनीष गुप्त ने बताया की एक मुश्त समाधान योजना तीन चरणों में उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान कि जाएगी।जिसमें 15 दिसंबर 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 जनवरी 15 जनवरी 2025 तीसरा 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। एक मुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधा दी जा रही है। 5000 से कम बिल की एक मुश्त अथवा किस्तों में समाधान का अवसर उपभोक्ता को दिया जाएगा। यह योजना 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।