कैफ़ी आज़मी ट्रॉफी आंवक का फ़ाइनल मुकाबला कल,अफरा नॉवेल्टी जबलपुर की टीम ने सेमी फ़ाइनल में बनाई जगह
Kaifi Azmi Trophy Aanwak final match tomorrow, Afra Novelty Jabalpur team made it to the semi finals
आजमगढ़:ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आंवक में चार दिन से चल रहे कैफी आजमी ट्रॉफी आँवक क्रिकेट मैच में शनिवार को कुल 3 टीमों ने प्रतिभाग किया ।मैच में क्वार्टर फाइनल मारी 11 सिटी मार्बल सरायमीर व अफरा नॉवेल्टी जबलपुर के बीच खेला गया,अफरा नॉवेल्टी जबलपुर की टीम ने मारी 11 को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।मारी 11 सिटी मार्बल सरायमीर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और आठ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये जिसमें शहनवाज़ ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।जवाब में उतरी अफरा नोवेल्टी जबलपुर की टीम ने सात ओवर 4 बॉल पर एक विकेट खोकर 102 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को जीत लिया । जिसमें इब्राहिम ने सर्वाधिक 53 रन ,मुस्तकीम 49 रन, अरबाज 0 बनाए। मैन ऑफ द मैच मुस्तकीम को चुना गया। अंपायर के रूप में रियाज अहमद, अल्तमस तथा कॉमेंटेटर शाह अफगान ,शाकीन नोमानी, शाहिद, अंसार खान रहे। मैच के आयोजक प्रधान जाहिद खान ने बताया कि रविवार 12 जनवरी को दो सेमीफाइनल व एक फाइनल मैच होगा। फाइनल विजेता टीम को 2 लाख रुपये, रनर टीम को 1 लाख रूपये, मैन ऑफ द सीरीज 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा ।