Jaunpur news:मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर ।जनपद के प्रतिष्ठित महाविद्यालय मड़ियाहूँ पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए मनोविज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. दया सिंधु ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रेखांकित किया और मानसिक स्वास्थ्य की संकल्पना को समझाया। आमंत्रित वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने मानसिक स्वास्थ्य के आर्थिक आयाम विषय पर प्रकाश डाला और बताया कि मानसिक अस्वस्थता किस प्रकार आर्थिक अक्षमता का रूप ले लेती है। डॉ. मिश्र ने ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज रिपोर्ट 2019 का जिक्र करते हुए बताया कि विश्व की 12 प्रतिशत जनसंख्या मानसिक रूप से अस्वस्थ है और यह अनुपात बच्चों और किशोरों में 20 प्रतिशत पाया गया है जो गंभीर चिंता का विषय है। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. आंजनेय पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मासिक स्वास्थ्य की सम्पूर्ण समस्या व्यक्ति के नजरिये की देन है। इस संदर्भ में उन्होंने मानववाद एवम मानवतावाद के अंतर्संबंधों की चर्चा की। महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ. अजय वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यस्थल पर तनाव का प्रबंधन आज के समय की आवश्यकता है। व्यक्तिगत ईर्ष्या द्वेष से उठकर काम करने से तनाव की समस्या का निराकरण किया जा सकता है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार पाठक ने कहा कि आज बहुसंख्य आबादी मनोरोग से ग्रस्त हो रही है ऐसे में हमे ध्यान रखना चाहिए कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो यदि मनोबल ऊंचा है तो हर समस्या का समाधान संभव है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. राजकुमार मिश्र, डॉ. त्रिपुरारी उपाध्याय,डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. प्रशांत पांडेय सहित महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।



