आजमगढ़ पुलिस की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,एसपी अनुराग आर्य ने खोली 23 अपराधियों की हिस्ट्री शीट
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिले में शातिर अपराधियों पर नकेल कसने की एक बार फिर कवायद पुलिस महकमे ने की है। हत्या, लूट, शराब तस्करी व गौकशी में शामिल 23 शातिर अपराधियों की एसपी के निर्देश पर विभिन्न थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। विशेष अभियान के तहत पिछले कुछ माह में अब तक जिले में 362 से ज्यादा अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मेंहनाजपुर थाने में हत्या के मामले में शिव शंकर सिंह उर्फ घूरे सिंह व बब्बू सिंह उर्फ विजय सिंह की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं इसी थाने में चोरी के मामले में शिव जी उर्फ चर्चीनाथ की हिस्ट्रीशीट खुली है।इसी क्रम में महराजगंज थाने में हत्या के मामले में अखिलेश यादव, सरायमीर थाने में बलवा के मामले में परवेज अहमद, शहर कोतवाली में हत्या के मामले में अब्दुल मन्नान व रिंकू जकारिया, बिलरियागंज थाने में लूट के मामले में नवीन राय, जीयनपुर कोतवाली में हत्या के मामले में रामजीत यादव, बृजेश यादव, चोरी के मामले में रवि यादव, अरशद, गौवध में मो. अकील की हिस्ट्रीशीट खोली गई।वहीं रौनापार थाने में लूट के मामले में अरविंद यादव, बिलरियागंज थाने में आबकारी के मामले में जुलकरन नैन उफ बलिस्टर, हत्या के मामले में दानिश, दीदारगंज थाने में हत्या के मामले में दीपक राजभर, सरायमीर में गौवध में मो. मशरूफ व आमिर,इन बदमाशों के नाम न सिर्फ थाने के बोर्ड पर होंगे बल्कि पुलिस अब हमेशा इनकी निगरानी भी करेगी.