आम आदमी पार्टी ने चलाया स्वच्छता अभियान

आजमगढ़ 15 जून:रविवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई द्वारा ग्राम मतौलीपुर तहसील सदर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव की गरिमामय उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में रचनात्मक कार्यक्रम के तहत आज वहां की साफ सफाई की गई।प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आज हम सभी अपने रचनात्मक कार्य के कार्यक्रम से ग्राम मतौलीपुर जो जिला मुख्यालय से सटे हुए है पहुँचे तो यहाँ भी गंदगी झाड़ झंखाड़ से घिरा ग्राम चिकित्सालय देख कर दुख हुआ ग्रामीणों ने बताया की यहाँ कभी कोई बड़ा अधिकारी निरीक्षण के लिये नहीं आता गाँव में चार सफ़ाई कर्मी नियुक्त हैं लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण यहाँ गंदगी है बगल में ही व्यायामशाला जर्जर हालत में है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है व्यायामशाला बनने के बाद उसका मेनटेने्न्स आज तक नहीं हुआ गाँव के नौजवानों के व्यायाम करने के लिये स्थान व भवन होते हुए भी उसका उपयोग सरकारी उदासीनता के चलते नहीं हो रहा है प्रान्त अध्यक्ष ने कहा कि हम दुनिया के विकसित मुल्कों के मुक़ाबले सन 2025 मे कहाँ खड़े हैं यह स्थिति अत्यंत सोचनीय है साथ ही जिला प्रशासन से माँग है कि व्यायामशाला को तत्काल दुरुस्त कराया जाये और जिले भर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर साफ़ सफ़ाई का समुचित इंतज़ाम किया व कराया जाये अन्यथा हमारी पार्टी उपरोक्त मुद्दे पर घेराव धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगी।कृपाशंकर पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम जिस रूचि से किया जाता है अगर उसकी आधी रूचि से भी इन्फ़्रास्ट्रक्चर की ओर काम किया जाता तो भारत मज़बूत हो जाता उसे कहीं सरेन्डर नहीं होना पड़ता।ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र ने कहा कि हमारा ये कार्यक्रम अनवरत सरकार को बुनियादी मुद्दे पर जगाने के लिये चलता रहेगा और इसे एक आंदोलन के रूप में समय आने पर बदला जाएगा।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अनिल यादव,अभिषेक राय,अश्वनी राय,संजय यादव,रमेश मौर्य,रामरूप यादव,शिवम राय, एम पी यादव,अमन राय,उमेश यादव आदि ने श्रमदान कर साफ़ सफ़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button