आजमगढ़:सर्पदंश से अधेड़ की मौत घर में मचा कोहराम 

Azamgarh: Middle-aged man dies due to snake bite, chaos in the house

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के सहुवल ग्राम सभा के प्रयागपुर गांव निवासी फौजदार s/o स्व हरिलाल निषाद की कल शाम करीब 6 बजे सर्पदंश से मौत हो गई ।मृतक की उम्र अभी महज 38 साल थी। फौजदार शौच के लिए गांव के बाहर स्थित पोखरे पर गया था की तभी अचानक उसे हाथ में साप काट लिया । जिसके बाद युवक ने उसी स्थान से फोन करके के गांव के कुछ लोगो को इसकी सूचना दी जिसके बाद आनन फानन में उसे अंबेडकर नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जाचोपरांत उसे मृतक घोषित कर दिया । जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अंबेडकर नगर भेज दिया गया । घर में चीख पुकार मचा हुआ है मृतक एक पुत्री व एक पुत्र का पिता है । घर में वही इकलौता कमाने वाला था जिससे घर का पालन पोषण हो रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button