आजमगढ़:डिलवरी के समय बच्चे की मौत,परिजनों ने किया हंगामा सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे भजपा नेता सतेंद्र राय व डिप्टी सीएमओ

Azamgarh: Child dies during delivery, relatives create ruckus, BJP leader Satendra Rai and Deputy CMO reached the spot after getting the information

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:

आजमगढ़ जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर में उस समय हंगामा हो गया जब डिलीवरी के समय बच्चे की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र कुड़ही ढाला निवासी सबरजीत साहनी पुत्र राम आधार साहनी अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर में एडमिट कराया था पीड़ित का आरोप है कि डिलीवरी के समय यहां पर मौजूद दो नरसे बारी-बारी से उसकी पत्नी की शरीर को कस के दबाती थी जिससे पत्नी को पीड़ा होती थी यह सीन जब पीड़िता के परिजनों को बर्दास्त नही हुई तो वह् लोग नरसों को डाटने लगे और बच्चा पैदा करने मे नर्स भी असमर्थ रही। इसी बीच बच्चा पैदा होते ही मार गया इसके बाद अपनी कमी छुपाने के लिए नसों ने परिजनों से यह कहा कि बच्चा के पेट मे कचड़ा है इस हालत मे बच्चे को लेजाकर किसी प्राइवेट स्पताल मे सीसा मे रख दीजिए इसके बाद जब परिजन बच्चे को लेकर सीसा मे रखने के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे गये तो वहा पर बच्चे को देखते ही डॉक्टर बोला कि बच्चे की मौत हो चुकी है।डॉक्टर की इतनी बात सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया बच्चे की मा दहाड़े मारकर रोने लगी। सूचना पाते ही मौक़े पर पहुंच कर महराजगंज पुलिस ने मोर्चा संभाला,दूसरी तरफ भजपा नेता सतेंद्र राय भी मौक़े पर पहुंच कर पीड़ित और डॉक्टर से पूछ ताछ करने के बाद दोषियों के साथ कार्यवाई और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही। वहीँ मौक़े पर पहुचे डिप्टी सीएमओ ने भी घटना की जाँच किया और दोषियों के प्रति कार्यवाई की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button