जबलपुर के खटवानी मोटर पर लगे किडनैपिंग के गंभीर आरोप,पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
Serious allegations of kidnapping against Khatwani Motors of Jabalpur, appeal for justice made to the Superintendent of Police
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को जानकारी देते हुए कोलकाता से आए प्रार्थी ने बताया कि खटवानी मोटर्स ग्रुप में उनके परिवार का सदस्य अमित कुमार बैरागी मैनेजर के पद पर कार्यरत था जो पिछले कई दिनों से मायूस और सहमा हुआ जिंदगी बिता रहा था जिसने अपने परिवार को जानकारी देते हुए बताया कि खटवानी मोटर्स टैक्स चोरी गाड़ियों को सीज कर पुणे आरटीओ की मदद से बेचने का कार्य किया करता था जिसको लेकर के उनके साल के द्वारा कई बार कंपनी में इस बात की शिकायत की गई वही खटवानी मोटर्स के लोगों के द्वारा उसको धमकी दी जा रही थी यदि आपने कंपनी छोड़ी या इस बात की जानकारी किसी और को लगी तो अच्छा नहीं होगा जिसको लेकर के कुछ दिनों से उनके साल का खटवानी ग्रुप द्वारा गाड़ी समेत किडनैप कर लिया गया जिसे काफी पता लगाने के बाद भी जानकारी नहीं लगने पर आज जबलपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर डी खटवानी ग्रुप पर कार्यवाही की मांग की।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट