पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मनाया गया जन्मदिन। विनय मिश्र ,जिला संवाददाता
Former Chief Minister Akhilesh Yadav's birthday celebrated
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी डी ए के महानायक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन नगर के नंदना वार्ड पश्चिम में, समाजवादी पार्टी के नेता रामेश्वर यादव के घर समाजवादी रंग से निर्मित के कार्यक्रम बनाया गया जहां अमीर उन्हें दही अक्षत रोरी लगा कर , पूर्व मुख्यमंत्री के लंबी आयु की कामना की वही समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचने की अपील की पूर्व सभासद जावेद अख्तर ने कहा कि नेताजी के सपनों को पूरा करने के लिए जनता बेताब है अब फिर यूपी में पड़ा सरकार बनाने की अपील की है युवा नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश यादव युवा दिनों की धड़कन है सभी जाति और धर्म के श्रवण नेता है इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे भी शामिल हुए इस दौरान सुधीर निषाद, प्रभात सिंह, शुभम गुप्ता, सपा नेत्री भानुमति यादव, रतन यादव, रघुपति निषाद, इमामुद्दीन खान, विजय रावत,,गोपी यादव सहित काफी लोग उपस्थित है