जबलपुर में तीन फीट लंबा कुएं में मिला मगरमच्छ 

Three feet long crocodile found in a well

जबलपुर:मिलन मंदिर के पास रहने वाली प्रीति धंधारिया के सरकारी आवास के पीछे आंगन में अचानक 3 फिट लंबा मगरमछ आ गया।वही प्रीति धंधारिया जैसे ही पीछे गई तो मगर ने हमला करने की कोशिश की वही मगर आंगन में बने कमरे में जाकर घुस गया।जहा हिम्मत दिखाकर महिला ने मगर को कमरे में बंद कर दिया।जिसके बाद खमरिया फैक्ट्री की सिक्युरिटी और वन विभाग की टीम ने मगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।बताया जा रहा है की बारिश के दौरान परियट से निकलकर मगर नालों के जरिये रहवासी इलाके का रुख कर लेते है ।

बाइट प्रीति

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button