खुदकुशी की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज

Case filed for raping a girl by threatening to commit suicide

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी के अंजुरफाटा इलाके में एक २७ वर्षीय युवती के साथ दोस्ती का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति ने खुदकुशी की धमकी देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया।इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार का केस दर्जकर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती २४ अप्रैल को स्थानीय क्वार्टर गेट इलाके में फैजान पिंजारी की भिवंडी ऑप्टिकल दुकान पर चश्मा बनवाने गई थी। इसी दौरान पीड़िता की फैजान से दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। इसके बाद १९ जून तक फैजान ने पायल सिनेमा इलाके में ब्लैक वन कैफे में मुलाकात के दौरान पीड़िता को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और खुदकुशी करने की धमकी दी। उसने पीड़िता की सहमति के बिना जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता को अपनी साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उसने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फैजान पिंजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button