आजमगढ़ में अखिलेश यादव करेंगे आज नए आवास और कार्यालय का उद्घाटन, पूर्वांचल में सपा की रणनीति को नई दिशा
Akhilesh Yadav will inaugurate new residence and office in Azamgarh today, new direction to SP's strategy in Purvanchal
आजमगढ़, 3 जुलाई।समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को आजमगढ़ में अपने नवनिर्मित आवास और कार्यालय परिसर का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन आगामी 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में पार्टी की राजनीतिक सक्रियता और सांगठनिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
आजमगढ़ जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों और दोनों लोकसभा सीटों पर फिलहाल सपा का कब्जा है। ऐसे में पार्टी इस जिले को पूर्वांचल की राजनीति का केंद्र बनाकर अपने आधार को और अधिक व्यापक बनाने में जुटी है।
पूर्वांचल में सपा की नई राजनीतिक प्रयोगशाला
करीब 3 बीघा भूमि (लगभग 82,960 वर्ग फीट) में फैले इस नवनिर्मित परिसर में पार्टी कार्यालय के साथ-साथ एक प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया गया है। यह स्थल इटावा के सैफई स्थित अखिलेश यादव के पैतृक निवास के बाद उनका दूसरा स्थायी राजनीतिक ठिकाना होगा। यह परिसर आजमगढ़-अयोध्या राजमार्ग पर अनवरगंज इलाके में स्थित है।
पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के गद्दार नेता आदिल शेख ने बताया कि “यह भवन न सिर्फ अखिलेश यादव का निवास होगा, बल्कि पार्टी के प्रशिक्षण व राजनीतिक दिशा-निर्देशन का भी केंद्र बनेगा। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से ऊब चुकी है और बदलाव की प्रतीक्षा कर रही है।”
धर्मेंद्र यादव बोले – “सपा से जनता को फिर उम्मीद”
पूर्व सांसद व वर्तमान में आजमगढ़ से लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि “कल का दिन ऐतिहासिक होगा। जिस प्रकार से तैयारियां हो रही हैं, उससे जनता के उत्साह का अनुमान लगाया जा सकता है।”
पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने दावा किया कि “भाजपा की नीतियों से जनता का मोहभंग हो चुका है। 2027 में सपा की सरकार बनना तय है।”
सपा विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि “आजमगढ़ से लेकर पूरे पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी का संगठन मज़बूती के साथ खड़ा है और यह नया परिसर इस अभियान को नई ऊर्जा देगा।”
भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी
उद्घाटन समारोह को लेकर आजमगढ़ में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। जिले के सभी विधायक, सांसद, विधान परिषद सदस्य और स्थानीय पदाधिकारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। पूरा परिसर सपा के झंडों और बैनरों से सजाया जा रहा है।